कुम्हार प्रजापति समाज द्वारा श्री यादे मां बोर्ड गठन की मांग को लेकर शाहपुरा उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन सौंपा*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
*आज प्रजापति समाज राष्ट्रीय कुमार महासभा युवा जिलाध्यक्ष जगदीश प्रजापत के नेतृत्व में राजस्थान में प्रजापति समाज की कुलदेवी श्री यादे मां बोर्ड गठन की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है प्रजापति समाज कुलदेवी श्री यादे मां बोर्ड गठन की मांग कर रहा है प्रजापति समाज श्री यादे मां बोर्ड गठन की मांग को लेकर हुंकार भरने की ठानी है और जल्दी यदि हमारी मांग पूरी नहीं होती तो जिला कलेक्ट्री पर उग्र आंदोलन किया जाएगा इस मौके पर जिलाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापत एडवोकेट दुर्गा लाल प्रजापत युवा जिलाध्यक्ष जगदीश प्रजापत जिला उपाध्यक्ष दीपक जिला उपाध्यक्ष देव किशन जिला उपाध्यक्ष गोविंद जिला कोषाध्यक्ष रामदेव प्रजापत दीपक पंडेर शाहपुरा तहसील अध्यक्ष राजेश प्रजापति उपाध्यक्ष गोविंद जी भेरू प्रजापत ओमप्रकाश शिवराज महावीर तेजपाल दिनेश कदमा कमेटी अध्यक्ष मिश्रीलाल देवीलाल अभिषेक राजेंद्र दिनेश सुमित लोकेश गिसू राजु विनोद पवन उपाध्यक्ष हरिष दीपक महावीर जमुनालाल नारायण आशीष दीपक दीपक यशपाल मनीष पवन शिवराज अमित अभिषेक सुमित*