नाबालिक बच्ची को कोयला की भट्टी में जलाया भट्टी में शव के अवशेष मिले
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा जिले के कोटडी थाना क्षेत्र में उस समय दहशत फैल गई जब कल से लापता एक नाबालिक बच्ची का शव के अवशेष गांव के पास ही जंगल में कालबेलिया समाज द्वारा लकड़ियां जलाकर कोयला बनाते समय उसको कोयला की भट्टी में नाबालिग लापता बच्ची के शव के अवशेष मिले कोयला भट्टी में शव को जलाने की जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गई जिसकी सूचना ग्रामीणों ने कोटड़ी थाने में दी सूचना पर थाना प्रभारी, एडिशनल एसपी, डिप्टी ,एफएसएल, डॉग स्क्वाड ,अदि टीमें मौके पर पहुंची थाना प्रभारी खींवराज गुर्जर ने बताया कि नरसिंहपुरा गांव की नाबालिक बच्ची कल बुधवार सुबह अपनी मां के साथ खेतों में बकरियां चराने आई दोपहर को उसकी मां तो घर लौट गई लेकिन दोपहर बाद बच्ची घर नहीं लौटी तो परिजनों ने रिश्तेदारी वह गांव में उसकी तलाश की लेकिन बच्ची का कोई अता पता नहीं चला इसी दौरान तलाशी करते वक्त गांव के पास कालबेलिया समाज द्वारा लकड़ियां काटकर चार पांच भट्टी बनाकर उसमें कोयला बनाने का कार्य करते हैं इसमें से एक भट्टी खुली हुई थी उसमें से आग निकल रही थी संदेह हुआ तो परिजनों ने तलाशी की तो भट्टी में नाबालिग लड़की के हाथ का कड़ा मिला जिससे उनका शक और बढ़ गया की बच्ची को भट्टी में डालकर जलाया गया इस पर परिजनों ने कोटडी थाना पुलिस को सूचना दी सूचना पर एडिशनल एसपी शाहपुरा किशोरीलाल कोटडी डिप्टी श्याम सुंदर विश्नोई थाना प्रभारी खीवराज गुर्जर सहित अन्य जाब्ता मौके पर पहुंचा वही एफएसएल और डॉग स्क्वाड आदि टीम को मौके पर बुलाया गया मौके पर पांच थाने का जाब्ता तैनात है वही पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है