*शाहपुरा के डॉक्टर ने बचाई वृद्धा की जान* पढ़ें पूरी खबर
शाहपुरा में सोमवार को एक वृद्धा ने जीमण के दौरान 5 बाटीयां और तीन लड्डू खा लिये।
बुढ़ापे के कारण पेट मे गैस बन गई, शाहपुरा में डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने बगैर फीस लिए पर्ची लिखी…..जिसमे दिए सुझाव के अनुसार एक समाजसेवी ने वृद्धा को स्कूटर पर बैठाया ओर शाहपुरा की सडकों का एक चक्कर लगाया।
बार बार हिचकोले खाने से वृद्धा का शरीर के साथ आत्मा भी कांप गई और सड़क के गडो से लड्डू-बाटी हज़म हो गई।
वृद्धा के परिजनों ने नगर पालिका के अधिकारियों, क्षेत्र के विधायक व जनप्रतिनिधियों का शाहपुरा की सड़को के निर्माण सुविधा के लिये बहुत बहुत आभार जताया।
इस घटना के बाद शाहपुरा के बाहर से भी पेट की गैस से पीड़ित मरीजों के शाहपुरा पहुंचने की संभावना है .
*हाल ए शाहपुरा की सड़के*
✍️ *मोनू छीपा शाहपुरा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*