*मठेड़ा प्रजापत समाज के विकास की मांगो को लेकर भीलवाड़ा जयपुर व जयपुर से दिल्ली पदयात्रा हुई रवाना*
-संतो ने पदयात्रा को दिखाई हरी झंडी
✍️पंकज आडवाणी
भीलवाड़ा। श्री द्वारकाधीश मंदिर से मठेडा प्रजापत समाज की तीन प्रमुख मांगों को लेकर, पदयात्रा भीलवाड़ा से जयपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समक्ष, जयपुर से दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष, दो प्रार्थना पत्र लेकर पदयात्रा शुक्रवार सुबह आरंभ की। इस पदयात्रा को महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन (हरि शेवा धाम भीलवाड़ा), महंत बाबू गिरी जी महाराज, (संकट मोचन हनुमान मंदिर), बनवारी शरण जी (काठिया बाबा), मोहन शरण जी शास्त्री (निंबार्क आश्रम), संत संतदास (हाथी भाटा आश्रम) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी ने बताया कि प्रजापत समाज की तीन मांगे हैं, जिसमें से प्रथम मांग श्रीयादे माता का बोर्ड बनाने की है, दूसरी मांग हर जिला व मुख्यालय पर बालक- बालिकाओं के लिए छात्रावास भवन, तीसरी मांग मठेडा प्रजापत समाज के लिए मिट्टी के बर्तन बनाने हेतु, व्यापार के लिए उचित ब्याज दर पर बैंक लोन की मांग है, यह मांगे केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार को पूरी करनी चाहिए, यह मांगे जायज और सरकार हर समाज को छात्रावास भवन और व्यापार लोन और अपने कुल देवी देवता का बोर्ड बना कर देती आ रही है, महंत मोहन शरण शास्त्री ने बताया कि मठेडा प्रजापत समाज, समाज की कुलदेवी श्री यादें मां का पूरा इतिहास बना हुआ है, कैसे उन्होंने मटकिया पकाने वाली भट्टी से बिल्ली के बच्चों को भगवान श्री विष्णु जी की आराधना कर बचाया। मठेडा प्रजापत समाज के राजा श्री दक्ष विश्व के सबसे प्रथम राजा थे। सभी संतो ने युवाओं को आशीर्वाद दिया। पदयात्रा करने वाले युवा राजस्थान सरकार और भारत सरकार को अपने हाथों से प्रजापत समाज की तीन मांगों का प्रार्थना पत्र सौंपेंगे।
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि, सरकार हर समाज, हर वर्ग को समान रूप से साथ लेकर चले, आम आदमी के लिए सबसे पहले भोजन, वस्त्र, शिक्षा, मकान एवँ चिकित्सा है। सरकारों को प्रमुख रूप से भोजन, वस्त्र, मकान, शिक्षा, चिकित्सा देनी चाहिए। मेवाड़ मठेडा प्रजापत नवयुवक सेवा संस्थान जिला भीलवाड़ा के सचिव प्रकाश प्रजापत, समाज सेवी रतन प्रजापत (अगीवाल), दीपक प्रजापत के साथ समस्त मठेडा प्रजापत समाज सुखाडिया सर्कल भीलवाड़ा तक पदयात्रा में शामिल थे। यह पद यात्रा मेवाड़ मठेडा प्रजापत नवयुवक सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक प्रजापत के नेतृत्व में की जा रही है।
*मठेड़ा प्रजापत समाज के विकास की मांगो को लेकर भीलवाड़ा जयपुर व जयपुर से दिल्ली पदयात्रा हुई रवाना*
-संतो ने पदयात्रा को दिखाई हरी झंडी
✍️पंकज आडवाणी
भीलवाड़ा। श्री द्वारकाधीश मंदिर से मठेडा प्रजापत समाज की तीन प्रमुख मांगों को लेकर, पदयात्रा भीलवाड़ा से जयपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समक्ष, जयपुर से दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष, दो प्रार्थना पत्र लेकर पदयात्रा शुक्रवार सुबह आरंभ की। इस पदयात्रा को महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन (हरि शेवा धाम भीलवाड़ा), महंत बाबू गिरी जी महाराज, (संकट मोचन हनुमान मंदिर), बनवारी शरण जी (काठिया बाबा), मोहन शरण जी शास्त्री (निंबार्क आश्रम), संत संतदास (हाथी भाटा आश्रम) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी ने बताया कि प्रजापत समाज की तीन मांगे हैं, जिसमें से प्रथम मांग श्रीयादे माता का बोर्ड बनाने की है, दूसरी मांग हर जिला व मुख्यालय पर बालक- बालिकाओं के लिए छात्रावास भवन, तीसरी मांग मठेडा प्रजापत समाज के लिए मिट्टी के बर्तन बनाने हेतु, व्यापार के लिए उचित ब्याज दर पर बैंक लोन की मांग है, यह मांगे केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार को पूरी करनी चाहिए, यह मांगे जायज और सरकार हर समाज को छात्रावास भवन और व्यापार लोन और अपने कुल देवी देवता का बोर्ड बना कर देती आ रही है, महंत मोहन शरण शास्त्री ने बताया कि मठेडा प्रजापत समाज, समाज की कुलदेवी श्री यादें मां का पूरा इतिहास बना हुआ है, कैसे उन्होंने मटकिया पकाने वाली भट्टी से बिल्ली के बच्चों को भगवान श्री विष्णु जी की आराधना कर बचाया। मठेडा प्रजापत समाज के राजा श्री दक्ष विश्व के सबसे प्रथम राजा थे। सभी संतो ने युवाओं को आशीर्वाद दिया। पदयात्रा करने वाले युवा राजस्थान सरकार और भारत सरकार को अपने हाथों से प्रजापत समाज की तीन मांगों का प्रार्थना पत्र सौंपेंगे।
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि, सरकार हर समाज, हर वर्ग को समान रूप से साथ लेकर चले, आम आदमी के लिए सबसे पहले भोजन, वस्त्र, शिक्षा, मकान एवँ चिकित्सा है। सरकारों को प्रमुख रूप से भोजन, वस्त्र, मकान, शिक्षा, चिकित्सा देनी चाहिए। मेवाड़ मठेडा प्रजापत नवयुवक सेवा संस्थान जिला भीलवाड़ा के सचिव प्रकाश प्रजापत, समाज सेवी रतन प्रजापत (अगीवाल), दीपक प्रजापत के साथ समस्त मठेडा प्रजापत समाज सुखाडिया सर्कल भीलवाड़ा तक पदयात्रा में शामिल थे। यह पद यात्रा मेवाड़ मठेडा प्रजापत नवयुवक सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक प्रजापत के नेतृत्व में की जा रही है।