बनेड़ा के वरिष्ठ समाजसेवी, शम्भु लाल जोशी ने अपना 77 वा जन्मदिवस स्वयं के द्वारा गोद लिए आंगन बाड़ी के बच्चों के साथ मनाया।
बनेड़ा – परमेश्वर दमामी।
बनेड़ा कस्बे के जाने माने उद्यमी , पूर्व रिटायर्ड इंजीनियर ,और वरिष्ठ समाजसेवी, भामाशाह शम्भु लाल जोशी का जन्मदिन बनेड़ा में जगह – जगह मनाया गया निजी सहायक दिनेश गिरी गोस्वामी ने बताया कि सुबह से शाम तक बनेड़ा में अनेकों जगह समाजसेवी शम्भु लाल जोशी का जन्मदिन सादगी पूर्ण मनाया गया सबसे पहले घाटी के हनुमान महाराज के दर्शन कर पूजा-अर्चना कर हनुमानजी का आशीर्वाद लिया तत्पश्चात इनके द्वारा गोद लिए माताजी खेड़ा स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर उपस्थित बच्चों के साथ केक काटकर अपना 77 वा जन्मदिन मनाया ।वहीं पास ही स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में प्रिंसिपल रेखा शर्मा मय स्कुली स्टाफ और सभी बच्चों की उपस्थिति में जोशी का जन्मदिन मनाया गया ।इस दौरान समाजसेवी शम्भु लाल जोशी ने विधालय के बच्चों को स्टेशनरी भी बांटी वहीं एक लैपटॉप भी दिया ।इस अवसर पर समाजसेवी लादु लाल गगरानी और उनके पुराने साथी राम कोली ,बनेडा उप सरपंच देवी लाल माली, राजु माली , आंगनवाड़ी केंद्र के कार्यकर्ता , स्कुली बच्चे व आंगनबाड़ी के बच्चे उपस्थित थे।