*
*सरदार नगर में चल रहे जिला स्तरीय 17 वर्षीय व 19 वर्षीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन ,विजेता टीमों को ट्राफी देकर किया सम्मानित*
*बनेड़ा -परमेश्वर दमामी**
शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 67 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदार नगर के प्रताप रंगमंच पर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रविशंकर गिरी , विशिष्ट अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश पारीक, वरिष्ठ पत्रकार परमेश्वर दमामी, कार्यक्रम की अध्यक्षता गजानंद कुमावत ने की इस अवसर पर शिक्षा विभाग से आर.पी नाथु लाल मेघवंशी, गोपाल टेलर ,तरुण सिंह सिसोदिया , लादु लाल तेली ,शिवचरण जोशी ,हंसा पारीक ,छोटूदीन मंसुरी, मनोज ओझा पुष्पेन्द्र छीपा,नीरु जीनगर,ललिता कुमावत ,सुमित्राशर्मा , नवनीत जोशी, बाबुलाल सरगरा मौजूद रहे। शारीरिक शिक्षिका सुनिता तोसावडा ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के बीचोंबीच प्रसिद्ध टीवी एंकर प्रतिष्ठा ठाकुर का आगमन हुआ उनके आने से कार्यक्रम में रौनक बढ़ गई उपस्थित सभी अतिथियों खिलाड़ियों ने खड़े होकर प्रतिष्ठा ठाकुर का स्वागत किया वहीं खिलाड़ियों ने उनके साथ सेल्फी भी खिंची। स्वागत उदभोदन प्रधानाचार्य अंशु शर्मा ने दिया। सभी अतिथियों व तकनीकी सलाहकारों, टीम प्रभारियों का माल्यार्पण व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। खेल प्रभारी गोपाल टेलर ने उदभोदन देते हुए बताया कि19 वर्ष छात्र वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में मेघरास विजेता व गांगोली (जहाजपुर ) उपविजेता रही। 17 वर्ष छात्र वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में अमरवासी विजेता व पलासिया उप विजेता रही ।
19 वर्ष छात्रा वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में लुहारी कला विजेता व गाडोली उप विजेता रही। 17 वर्ष छात्रा वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में कुराडिया विजेता व मेघरास उपविजेता रहीं। सभी विजेता व उपविजेता व तीसरे स्थान पर रही टीमों के खिलाड़ियों को मैडल ,व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। बेस्ट प्लेयर का खिताब भी दिया गया । इस अवसर पर समाजसेवी, ओमप्रकाश गिरी,राजु जाट ,राजु मंसुरी ,रामा गिरी ,रामजस कुमावत, प्रहलाद कुमावत, शंकर तेली ,रामलाल कुमावत, बहादुर मीणा , गोर्वधन बलाई , ओमप्रकाश बैरवा ,नंगजी बैरवा, शांति माली , कैलाश गिरी सहित सैकड़ो की तादात में ग्रामीणजन उपस्थित थे प्रधानाचार्य अंशु शर्मा ने इस समारोह मे पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।वहीं कार्यक्रम का संचालन युवा कवि मुकेश चेचाणी ने किया ।