भजन कीर्तन कर भाजपा महिला मोर्चा ने महिला सम्मेलन एवं प्रधानमंत्री के 2 अक्टूबर के सांवलिया जी का बुलावा दिया। *महिला मोर्चा द्वारा प्रताप मंडल में बैठक आयोजित की*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 30 सितंबर भाजपा महिला मोर्चा ने भजन कीर्तन कर जिला महिला सम्मेलन एवं 2 अक्टूबर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांवलिया जी आगमन की जानकारी दे बुलावा दिया, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा मंजू पालीवाल के नेतृत्व में प्रताप मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष मधुबाला अग्रवाल की अध्यक्षता में महिला सम्मेलन संयोजक अनुराधा कवंर एवं महिला सम्मेलन सहसंयोजक नेहा नागर के सानिध्य में आज प्रताप मंडल में आगामी महिला सम्मेलन और 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांवलिया जी में आ रहे हैं उसके विषय पर चर्चा की गई एवं और भजन कीर्तन भी किया गया इस कार्यक्रम को सुंदर व सुदृढ़ बनाने के लिए मंडल स्तर पर बैठक ली गई भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी में बताया कि इस बैठक में जिला महामंत्री मीनाक्षी नाथ, नैना व्यास, इंदु टॉक, सीता सोनी, सुनीता स्वर्णकार ,लक्ष्मी कंवर ,पुष्पा राघव, गंगा प्रजापत, उज्जवला माली, प्रिया माहेश्वरी, गायत्री शर्मा ,माया राठौर, सरोज कंवर , संबंध कवर, प्रियंका छिपा आदि महिलाएं उपस्थित रही।