राज्य सरकार ने 8 ग्राम पंचायतों को भीलवाड़ा जिले में वापस शामिल करने पर महुआ, मानपुरा ग्राम वासियों ने बस स्टैंड पर फोड़े पटाखे।
महावीर वैष्णव
महुआ माण्डलगढ़ बिजोलिया उपखण्ड क्षेत्र की 16 ग्राम पंचायतों को नवगठित शाहपुरा जिले में शामिल करने का जनप्रतिनिधि और ग्रामीण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उस विरोध को देखते हुए राज्य सरकार ने 16 ग्राम पंचायतों में से 8 ग्राम पंचायतो को वापस भीलवाड़ा जिले में शामिल किया गया।मानपुरा,दौलपुरा,धामनिया,रलायता, महुआ,श्रीनगर ,बिकरण,माल का खेड़ा ग्राम पंचायतों को शाहपुरा जिले से वापस भीलवाड़ा जिले में शामिल करने के आदेश होने पर महुआ,मानपुरा, दौलपुरा धामनिया, रलायता,श्री नगर,माल का खेड़ा, बीकरण,के ग्राम वासियों में खुशी की दौड़ गई। और महुआ बस स्टैंड पर लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने प्राण जाए पर वचन न जाए का फर्ज निभाया। लोगों ने इसके लिए आभार जताया।पूर्व जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा व पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह,प्रधान जितेंद्र मूंदड़ा ने मुख्यमंत्री और प्रदेश नेतृत्व को समर्थकों के साथ त्याग पत्र सौंप कर 8 ग्राम पंचायतों को तो भीलवाड़ा शामिल करने के आदेश होते ही महुआ ग्राम पंचायत के लोगों ने फटाके फोड़े और मिठाई खिलाकर बधाई दी।पूर्व भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह शक्तावत ने कहां की ग्राम वासियो का संघर्ष का नतीजा है।कि आज वापस भीलवाड़ा जिले में शामिल किया गया इसके लिए ग्राम वासियों को बधाई दी।इस मौके पर समाजसेवी मुकेश कुमार खटीक,कृष्ण गोपाल सिंह शक्तावत, सुयश प्रताप सिंह शक्तावत, दिनेश कुमार जैन,कैलाश प्रजापत,अरविंद शर्मा,चंद्रप्रकाश खटीक,दुर्गेश चौहान, प्रह्लाद तेली,दिनेश माली,सहित ग्रामीण जन मौजूद थे।