*बिन “प्रवक्ता” सब “सून” ……….*
*भाजपा की जिला कार्यकारिणी चर्चा में*
*सुशील चौहान*
भीलवाड़ा l भाजपा की *नई नवेली* जिला कार्यकारिणी घोषित तो हो गई लेकिन ये राजनीतिक गलियारों में जबरदस्त चर्चा का विषय बनी हुई है । कारण है इसमें जिला प्रवक्ता की घोषणा न होना। कहा तो यह गया है कि यह सीट बिना किसी आरक्षण के *रिज़र्व* है ।इस कारण नए जिलाध्यक्ष ने इसकी घोषणा नहीं की है।
राजनीति के समझदार कह रहे है कि प्रवक्ता के बिना संगठन कि उम्मीद वैसे ही है जैसे *बिना भोंपू की गाड़ी*।
बताते चलें कि हर नई कार्यकारिणी में *जिला प्रवक्ता* भी नया बनता है लेकिन इस बार ये नहीं हुआ।ऐसा नहीं है कि कोई दावेदारी नहीं कर रहा, लेकिन यहां मामला अलग है। यहां *दही की तरह जम* चुके एक अति महत्वाकांक्षी *दुकानदार* खुद को इसी पोस्ट पर काबिज रखना चाहते है। इसलिए इन *पर्वतारोही* का कोई विकल्प उत्पन्न ही नहीं होने दिया जा रहा। फाइनली अभी ये रोटी बनाने में व्यस्त है।सही भी है राजनीति में सभी अपनी अपनी रोटियां ही तो सकते है। किसी की कच्ची रह जाती है किसी की जल जाती है तो किसी की किसी न किसी की मेहरबानी से फूल जाती है। खैर नई भाजपा में जिला प्रवक्ता का मुद्दा अभी फूली हुई रोटी की तरह गरमा गर्म है।
जहां रोटी बना रहा हैं। वहां भी यह दुकानदार घुसपैठ करने का ताना-बाना बुन रहा हैं। लगता हैं भविष्य में *हरि की सेवा* भी यही दुकानदार ही करेगा।
कार्यकारिणी में प्रवक्ता की घोषणा नहीं करने के बारे में भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने बताया कि कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ प्रवक्ता कि नियुक्ति नहीं की जाती हैं। जो प्रवक्ता नियुक्त किए जाते हैं उनके कार्य का विभाजन होता। प्रवक्ता की विज्ञाप्ति f महामंत्री की अनुमति के बाद जारी की जाती हैं।
– *स्वतंत्र पत्रकार*
– *पूर्व उप सम्पादक, राजस्थान पत्रिका, भीलवाड़ा*
– *वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रेस क्लब भीलवाड़ा*
*sushil chouhan [email protected]*