दलित विरोधी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेके.. जैदीया भाजपा एससी मोर्चा का सम्मेलन आयोजित।
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 13 अक्टूबर भाजपा एससी मोर्चा के तत्वाधान भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का अनुसूचित जाति सम्मेलन आज भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित किया गया जिसमें एससी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जैदीया के मुख्य अतिथ्य मै, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता में भीलवाड़ा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के विशिष्ट अतिथि में आयोजित हुआ बीजेपी एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष पूरणमल डीडवानिया,पूर्वउप सभापति मुकेश शर्मा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कैलाश जीनगर,महिलामोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू पालीवाल,एडवोकेट सीताराम खोईवाल मंचासीन थे इस अवसर पर मुख्य अतिथि जैदीया ने कहा की सम्मेलन गरीबों की सेवा वंचितों का सम्मान,सबको ले साथ आगे बढ़ रहा है हिंदुस्तान एवं केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास के मूल मंत्र को ध्यान में रखकर काम कर रही है इसी तर्ज पर देश में दुगनी होती मेडिकल कॉलेज की संख्या हो या तिगने होते एम्स हो या फिर शौचालय की सुविधा से वंचित रहे 12 करोड़ घरों में शौचालय बनाने का काम इन सब योजनाओं का लाभ हम सबको मिला है 11:30 करोड़ किसानों के खाते में सीधे किसान सम्मान निधि पहुंचे या किसान की फसल का बीमा हो इन सब का लाभ भी प्राथमिकता से हमें मिलता है आज देश में 50 करोड़ बैंक खाता नए खुले हैं इन्हीं बैंक खाता खातों में हमारे बच्चों की छात्रवृत्ति जमा होती है इन्हीं खातों में वृद्धाआश्रम वृद्धावस्था पेंशन आती है इन्हीं खातों से हमारे किसान सम्मान निधि आती है और इन्हीं खातों में हमारे लिए हर योजना का पैसा आता है दलित विरोधी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेक भाजपा जिला अध्यक्ष मेवाड़ा ने कहा कि भाजपा समर्थन से बनी केंद्र सरकार ने संसद के केंद्रीय कक्ष में बाबा साहब का चित्र लगाकर उसी समय भारत रत्न दिया गया, साथ ही बाबा साहेब के पंच तीर्थ का विकास किया गया इसी तरह बाबा साहब के जन्म स्थान पर जाने वाले पहले प्रधानमंत्री भी नरेंद्र मोदी ही हैं, शहर विधायक अवस्थी ने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य देश है सनातन से ही संस्कृती में एकरूपता लाने के लिए बाबा साहब को देव के समान भाजपा ने माना है भाजपा की केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति के छात्रों की उच्च मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 60 हजार करोड रुपए का प्रावधान किया एससी वेंचर कैपिटल फंड के तहत 500 करोड रुपए का प्रावधान किया गया हाल ही में बनाई गई 13हजार करोड़ की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ अनुसूचित जाति को भी मिलेगा जबकि राजस्थान की दलित विरोधी कांग्रेस सरकार के राज में महिलाओं के साथ अत्याचार की दो लाख घटनाएं दर्ज हुई है 35हजार महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले दर्ज हुए हैं 15000 बच्चियो के साथ दरिंदगी हुई है दलित अत्याचारों की घटनाएं लगातार बढ़ रही है भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि सम्मेलन संयोजक एवं एससी मोर्चा महामंत्री हीरालाल बोहरा ने संचालन किया इस अवसर पर रतन कुछबदा, एससी मोर्चा शास्त्री मंडल अध्यक्ष रमेश कोली,प्रताप मंडल अध्यक्ष संदीप पायक गणेश मंडल अध्यक्ष हेमंत पायक सुभाष मंडल अध्यक्ष राजू मेघवंशी, कैलाश जीनगर, उपाध्यक्ष शिव प्रकाश चांन्नाल, घनश्याम बेरवा, द्वारका प्रसाद कोली,लक्ष्मी नारायण डीडवानिया सहित पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे