परशुराम सेना द्वारा आरएएस में चयन होने पर शर्मा का स्वागत अभिनंदन किया।
=======
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) परशुराम सेना के पदाधिकारियों ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन होने पर रौनक शर्मा का स्वागत अभिनंदन किया गया । उपाध्याय डेंटल क्लिनिक सथाना बाजार पर आयोजित कार्यक्रम में R A’S 2021 मे रौनक शर्मा के 137 वीं रैंक पर चयन होने पर रौनक शर्मा ने सफलता हेतु संकल्प शक्ति, धैर्य कठिन परिश्रम एवम माता पिता गुरुजनो के सहयोग को सफलता का मूलमंत्र बताया। परशुराम सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुजीत शर्मा ने रौनक की उपलब्धि को परिवार व समाज के लिए गौरव व प्रेरणा की विषय वस्तु बताया । इस दौरान परशुराम सेना के प्रदेश सचिव रामगोपाल जोशी, अजमेर जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर खंडेलवाल, ब्यावर जिला अध्यक्ष डॉ अमित उपाध्याय, विप्र समाज के मंत्री रामप्रसाद जोशी, खंडेलवाल समाज अध्यक्ष राकेश शर्मा, योगेश शर्मा ,गौरव व्यास, अभिषेक उपाध्याय, मनीष शर्मा, शिवनारायण शर्मा , सौरभ शर्मा सहित समाज के गणमान्यजन मौजूद थे ।