भीलवाड़ा शहर में विशाल बैलगाड़ी यात्रा निकाली जाएगी 10 जनवरी 2024 को
भीलवाड़ा,
भीलवाड़ा में कई प्रकार की यात्रा देखी और सुनी होगी लेकिन यह अद्भुत और अनोखी यात्रा जिले में पर्यावरण संरक्षण सहित परंपरागत खेती कृषि कार्य और देसी गोपालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भीलवाड़ा में दिनांक 10 जनवरी 2024 बुधवार को प्रातः 10:00 बजे से 101 बैलगाड़ियों की विशाल बैलगाड़ी यात्रा निकाली जाएगी यह यात्रा विश्व हिंदू परिषद, गौ रक्षा विभाग, के अंतर्गत कार्यरत नदी बचाओ समिति और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण गतिविधि के हरित संगम के संयुक्त तत्वाधान में निकाली जाएगी इस यात्रा के संयोजक विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग के क्षेत्रीय गौ रक्षा प्रमुख सुरेश कुमार सेन ने बताया कि किसानों द्वारा खेती में ट्रैक्टरों के बढ़ते प्रयोग के कारण गोवंश वृद्धि के आधार बेल ( नदी ) को पूरी तरह से उपेक्षित कर दिया गया है किसान गाय को तो दूध के लालच में जैसे तैसे पाल लेते हैं परंतु बछड़ों को पैदा होते ही लावारिस छोड़ देते हैं वर्तमान समय में किसान पारंपरिक कृषि से विमुख होकर महंगी और कर्जदार कृषि की और अग्रसर है जिससे कृषि की लागत बहुत अधिक आने के कारण किसान कर्जदार होते जा रहे हैं तथा कृषि कार्य को छोड़कर अन्य कार्य की ओर दौड़ रहे हैं वर्तमान समय में कृषि कार्यों में ट्रैक्टर का प्रयोग अधिक होने के कारण बैलों की स्थिति बड़ी दहनीय हो गई है इसलिए बैलो और देसी गौवंश के प्रति उदासीनता को समाप्त करना ही इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है सेन ने बताया कि इस विशाल बैलगाड़ी यात्रा में अखिल भारतीय अधिकारियों सहित कई संत, राजनेता, उद्योगपति सामाजिक कार्यकर्ता, किसान ,लेखक, साहित्यकार, फिल्म अभिनेता ,आदि गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे इस प्रस्तावित बैलगाड़ी यात्रा में जिले के करीब 250 किसान की बैठक दिनांक 10 दिसंबर 2023 रविवार को प्रातः 10:00 बजे गायत्री शक्तिपीठ पर रखी गई जिसमें बैलगाड़ी यात्रा की संपूर्ण योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा और विचार विमर्श किया जाएगा।