त्रिवेणी गांव में घर में घुसकर लाठियो व सरियो से किया हमला
नाबालिक का सिर फोड़ा।
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
बिगोद थाना क्षेत्र के त्रिवेणी गांव में शंकर पिता सुरेश पुरी गोस्वामी, पुत्री प्रिया गोस्वामी, नाबालिग बच्ची की माता सरोज पुरी,पति सुरेश अपने परिवार के साथ था ।माता घर पर खाना बना रही थी। पिता बाहर बैठे हुए थे।
अचानक त्रिवेणी निवासी राजू पूरी पिता रामपुरी गोविंदपुरी पिता रामपुरी मैं उनकी पत्नियों साथ मिलकर लाठियों से लैस होकर आई। इन्होंने परिवार पर हमला बोल दिया, इससे नाबालिग प्रिया गंभीर चोटिल हो गई।सर पर काफी मात्रा में गंभीर चोटे लगी ।जिसके कारण बेहोश होकर नीचे गिर गई । बुजुर्ग दादी शांति देवी का हाथ तोड़ दिया।इसके अलावा पूरे परिवार के साथ बर्बरता से मारपीट की ।फिर उसके बाद में मांडलगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया।
उधर बिगोद पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया ,पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू की।