*गौ भक्तों की कठिन परीक्षा*
भीलवाड़ा जिले में जनता ने तीन गौ भक्त विधायक चुने परमभक्त अशोक कोठारी, फायर ब्रांड भड़ाना और कामकाजी पीटलिया से अब जनता को अपेक्षा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र जो आपस में जुड़े हुए हैं उनमें नोनवेज के ठेले व रोड़ पर जगह जगह केबिन लगाये हुए हैं जहाँ खुलेआम मांस और मदिरा का अवैध कारोबार हो रहा है उक्त सभी विधायकों से जनता की अपेक्षा कब फलीभूत होगी देखने का विषय है… भीलवाड़ा ज़िले के सभी विधायक इस👆👆तरह से एक्शन मोड़ पर आ जाये और जनता को राहत देवे तब आम लोगों को सत्ता परिवर्तन का सही मायने में मूल्यांकन करने का मौका मिलेगा! 🙏😌😌🙏