*_राम मंदिर,सीएम योगी और एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी,ई-मेल भेजकर दी गई धमकी_*
लखनऊ।अयोध्या का राम मंदिर,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एसटीएफ चीफ अभिताभ यश को ई-मेल से बम से उड़ाने की धमकी दी गई।यह धमका भरा ई-मेल भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को भेजा गया। देवेंद्र को भी मारने की धमकी दी गई है। ई-मेल भेजने वाले ने खुद को आईएसआई से जुड़ा बताया है। यूपी-112 के इंस्पेक्टर की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के साथ एटीएस को जांच में लगाया गया है। ई-मेल करने वाले ट्रेस किया जा रहा है।
एफआईआर यूपी-112 में तैनात इंस्पेक्टर सहेंद्र कुमार ने दर्ज कराई है।एफआईआर के मुताबिक देवेंद्र तिवारी ने यूपी-112 को एक शिकायत एक्स पर टैग की,जिसमें बताया गया कि आईएसआई के जुबेर खान की तरफ से उनको 27 दिसंबर की शाम 7 बजकर 37 मिनट पर एक ई-मेल भेजा गया, जिसमें लिखा था कि सीएम योगी, एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने जीना हराम कर रखा है।तुम भी बहुत गो सेवक बने हो। इसलिए सभी को बम से उड़ा दिया जाएगा। अयोध्या के श्रीराम मंदिर को भी उड़ाएंगे। इसकी जिम्मेदारी आईएसआई ले रहा है।