जालखेडा गाँव में ग्रामीणों को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पीले चावल बांटें।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम जालखेडा में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण स्वरुप पीले चावल ग्रामवासियों को बांटें गए। जालखेड़ा ग्राम में सबसे पहले श्री राम की भक्त शिरोमणि माता सबरी भील के वंशज भील समाज से शुरुआत की । श्री राम ने लंका विजय मे किसी राजा महाराजा का साथ नही लिया बल्कि समाज से कटे हुए व्यक्ति वनवासी आदिवासी , निषाद का साथ लेकर सामाजिक समानता का संदेश दिया है था । इस दौरान सरपंच सजनी देवी भील, चकोर सिह राठौड ,भवर सिंह राठौड़, पन्नालाल प्रजापत, जीवराज गुर्जर, मिश्रीलाल डोई, रामदेव कोली, रामचंद्र कोली, सांवर वैष्णव, उदयराम, राम प्रसाद,सहित राम भक्त टीम के द्वारा घर-घर जाकर पीले चावल दिए गए।