श्री गाँधी विद्यालय मे ब्लड ग्रुप जांच शिविर में 500 विधार्थियो की रक्त जांच की गई।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा में ग्रामीण अंचलों में रक्तदान जागृति को समर्पित जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के तत्वाधान में ब्लड ग्रुप जांच शिविर का आयोजन किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि शिविर में केशव ब्लड बैंक देवली के टेक्नीशियन टीम के द्वारा कक्षा 9 से 12वीं तक के लगभग 500 विद्यार्थियों का रक्त समूह जांच किया गया।
जीवन ज्योति के मुकेश पुरी ने सभी विद्यार्थियों को अपना ब्लड ग्रुप याद रखने के लिए कहकर रक्तदान के प्रति जागरूक किया और भविष्य में रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
ब्लड ग्रुप जांच शिविर में टेक्नीशियन मुकेश जांगड़ा, रोहित मीणा,शिवम ग्वाला, अरविंद लड्ढा, भंवरलाल सामरिया, मुकेश सेन, अरविंद व्यास,निराशा जैन, हेमा चौधरी, राकेश जैन, सुनील धाकड़, अक्षय दाधीच सहित सभी विद्यालय स्टाफ ने सेवाएं दी।
विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह ने टेक्नीशियन टीम का आभार व्यक्त किया।