श्री बालाजी तीर्थ यात्रियों का दल 19 दिवसीय तीर्थ यात्रा के बाद लौटने पर किया स्वागत अभिनंदन।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री बालाजी तीर्थ यात्रा संघ के तत्वाधान में 19 दिवसीय तीर्थ यात्रा के 60 सदस्यों का दल सकुशल लौटा। महंत पवनदास वैष्णव पुजारी ने बताया कि तीर्थ यात्रा भारतीय रेल द्वारा दो धाम की यात्रा एवं 9 ज्योतिर्लिंग के दर्शन सकुशल करके वापस मंगलवार को लौटने पर स्वागत किया गया। सभी यात्रियों का नृसिंह द्वारा बस स्टैंड से गाजेबाजे के साथ स्वागत किया व जुलुस के रूप में सब्जी मंडी श्री बालाजी मंदिर पहुंचे जहां श्री बालाजी सेवा समिति के पदाधिकारियों ने सभी तीर्थ यात्रियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दौरान
श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर के महंत पवन दास वैष्णव पूर्व पार्षद राम कुमार चौधरी, एडवोकेट विजय प्रकाश शर्मा, उदय लाल साहू, गोपाल साहू, गोपाल लक्ष्कार, बालाजी महिला मंडल के सदस्यगण व बालाजी तीर्थ यात्री के सदस्य अनुराधा वैष्णव, शायरी मेघवंशी, मुन्नी पहाड़िया, सुदा कंवर राजपूत, मंजू गर्ग सहित कई मौजूद थे।