*SBI बेंक की बड़ी गड़बड़ी आई सामने वृद्धा की मृत्यु के ढाई साल बाद भी खाते से पेंशन की राशि निकालने का मामला आया सामने कहां ओर कब पढ़ें पूरी खबर*
जयपुर
राजापार्क स्थित एसबीआई बैंक का बताया जा रहा मामला, शाखा प्रबंधक तपिश श्रीवास्तव ने कराया जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज, बैंक में कार्यरत अधिकारी सिराज अहमद कुरैशी ने मृतका के परिजनों के साथ मिली भगत कर रची साजिश, सिराज ने मृतका के खाते से खुद के खाते में भी ट्रांसफर किए 74 हजार रुपए, षड्यंत्र कर खाते से निकाले गए 6.30 लाख रुपए पुलिस जुटी जांच में