रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हिंदू जागरण मंच द्वारा पीले चावल से घर-घर दिया निमंत्रण
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर कल्याणपुर अमरपुरा टोपा पनोतिया बनेड़ा क्षेत्र के भटेड़ा गांव में हिंदू जागरण मंच विश्व हिंदू परिषद एवं राम भक्तों द्वारा घर-घर पीले चावल देकर अयोध्या धाम में नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का मंगलवार को घर घर निमंत्रण दिया गया। बजरंग युवा मंडल के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को 22 जनवरी को अपने घरों पर सजावट कर रंगोली बनाकर तथा शाम को दीप प्रज्वलित कर दीपावली पर्व के रूप में मनाने का आग्रह किया। साथ ही रामलला प्राण प्रतिष्ठा के समय दोपहर 12:00 बजे से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखने और अपने गांव के मंदिरों में भी महाआरती में शामिल होने तथा इस महा आयोजन के साक्षी बनने का आग्रह किया गया। रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से जुड़ा पत्र भी ग्रामीणों को भेंट किए गए। इस मौके पर पंडित हरकचंद लालोदिया हनुमान धाकड़ कैलाश धाकड़ बजरंग कुमावत सुनील पांडिक अशोक बोहरा सुभाष व्यास सुरेश मोनु छिपा प्रहलाद तेली राजेंद्र सिंह राठौड़ रणजीत सिंह राठौड़ रामपाल गर्ग दुदाराम गुर्जर भगवती लाल कटवाल दुर्गा लाल दरोगाधनराज वैष्णव, लादू लाल मीणा ,ओंकार कुमावत ,बजरंग कुमावत ,राम सिंह मीणा गोपाल खारोल ,शंभू मीणा, लादू राम कुमावत, सुखदेव गुर्जर ,रतन, जगदीश प्रजापत दुर्गेश द्वारका प्रसाद, हेमराज विष्णु सालग्राम तेजू नारायण, सत्यनारायणआदि मौजूद रहे।