आसीन्द क्षेत्र में अवैध कोयला भट्टियों पर चला प्रशासन का पीला पंजा
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा/आसींद, 10 जनवरी। तहसीलदार बी.एल. सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलक्टर भीलवाड़ा के आदेश पर उपखण्ड मजिस्ट्रेट आसीन्द के निर्देशन में ग्राम पंचायत बरसनी मोतीपुर कालियास धोली में कोयले के अवैध कारोबार की 75 कोयला भट्टियों पर जेसीबी का पीला पंजा चला कर नष्ट की गई। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर ने गम्भीरता से लेते हुये उपखण्ड प्रशासन को इन समस्त अवैध रूप से संचालित कोयला भट्टियों के नष्ट करने के निर्देश प्रदान किये थे। इसकी पालना में प्रशासन ने कोयला भट्टियों के नष्ट करने की शुरूआत की है। तहसील क्षेत्र आसीन्द में संचालित समस्त अवैध भट्टियों के आगामी दिनों में मय पुलिस जाप्ते के हटाया जायेगा। बुधवार को अवैध रूप से संचालित भट्टियों को नायब तहसीलदार शम्भूगढ की अध्यक्षता में गठित राजस्व टीम द्वारा ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध कराये संसाधनों की मदद से हटाया। मौके पर शान्ति व्यवस्था बनी रहे इसके लिये थानाधिकारी शम्भूगढ जाप्ते सहितउपस्थित रहे।