*बनेड़ा पंचायत समिति उपचुनाव में भाजपा की जीत, जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने कहा – विधानसभा चुनावों के बाद अब पंचायतराज में भी जिला कांग्रेस मुक्त बनेगा*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 11 जनवरी । जिले के बनेड़ा पंचायत समिति के वार्ड संख्या 11 में कल हुए उपचुनाव के बाद आज हुई मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के चैनुलाल गुर्जर ने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश गुर्जर को 821 मतों से हराकर एकतरफा जीत हासिल की है । पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता पराक्रम सिंह के निधन के बाद रिक्त हुई सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा को भारी मतों से मिली जीत से कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है ।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने उपचुनाव में मिली जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में जिला कांग्रेस मुक्त हो चुका है और आने वाले समय में पंचायतराज चुनावों में भी जिला कांग्रेस मुक्त होने जा रहा है जिसका आगाज इस उपचुनाव से हो चुका है । जिलाध्यक्ष मेवाड़ा सहित समस्त जिला भाजपा ने विजयी प्रत्याशी चैनूलाल गुर्जर को बधाई देते हुए बनेड़ा पंचायत समिति के वार्ड 11 के मतदाताओं का भी आभार जताया ।