*शिक्षक संघ (सियाराम) ने अध्यापकों के स्थानांतरण व पदोन्नति सहित नव क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में व्याख्याताओं के पदों की वित्तीय स्वीकृत जारी की मांग की*
*संगठन की स्थायी समिति की बैठक जयपुर में हुई सम्पन्न*
✍️ *मोनू नामदेव। द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
जयपुर : 25 दिसम्बर / राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के संरक्षक मंडल व स्थाई समिति के सदस्यों की संयुक्त बैठक जयपुर के महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय रूपा रामपुरा में मुख्य संरक्षक व प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा के सानिध्य व प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संगठन के जिला मंत्री महेश मंडोवरा ने बताया कि जयपुर में आयोजित हुई बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पद पर सत्र 2021-22 एवं 22- 23 की डीपीसी करने पर शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए इन सत्रों की रिव्यू डीपीसी कर आगामी दो बकाया सत्र 2023-24 व 24-25 की नियमित डीपीसी शीघ्र ही करने की मांग की है।वर्तमान सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद भी पारदर्शी व स्थाई शिक्षक स्थानांतरण नीति जारी नहीं करने पर पदाधिकारियों ने सरकार के प्रति रोष भी व्यक्त किया। बैठक में अतिरिक्त विषय के साथ स्नातक करने वाले तृतीय वेतन श्रंखला अध्यापकों को वरिष्ठ अध्यापक पद की पदोन्नति के लिए पात्र मानते हुए बकाया वर्षों की डीपीसी करने,नव क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में व्याख्याता के पदों की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने,प्रबोधक व शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने की मांग भी राज्य सरकार से की गई।संगठन के 25 सूत्रीय मांग पत्र में से कुछ मांगे राज्य सरकार द्वारा पूरी की गई,उसके लिए संगठन ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि शिक्षकों की बकाया मांगों को लेकर संगठन का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही शिक्षा मंत्री से भेंट कर ज्ञापन देगा। बैठक में शिक्षकों की अन्य मांगों व समस्याओं पर चर्चा की गई एवं संगठनात्मक मुद्दों को लेकर विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए।बैठक में 17-18 जनवरी को झुंझुनूं में आयोजित प्रांतीय शैक्षिक अधिवेशन की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई ।अंत में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।