अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ का प्रांतीय सम्मेलन सालासर धाम जिला चूरू में 20 जनवरी 2024 को
बनेड़ा -12जनवरी परमेश्वर दमामी
अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ का प्रांतीय सम्मेलन का मुख्य समारोह 20 जनवरी 2024 शनिवार को सालासर बालाजी धाम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सालासर जिला चूरू मे होगा।प्रबोधक संघ के संभाग अध्यक्ष लादू लाल तेली ने बताया कि सम्मेलन एकीकृत महासंघ प्रमुख एवं प्रबोधक कैडर के मसीहा श्रीमान महेन्द्र सिंह जी चौधरी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। सम्मेलन में श्रीमान मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा व शिक्षा मंत्री श्रीमान मदन लाल जी दिलावर को आमंत्रित किया गया। मुख्यमंत्री जी एवं शिक्षा मंत्री जी को श्रीमान महेंद्र सिंह जी चौधरी एवं विकास जी शर्मा प्रबोधक संघ महासचिव द्वारा निवेदन कर आमंत्रित किया गया उन्होंने आश्वासन दिया है कि समय मिला तो जरूर सम्मेलन में शिकस्त करेंगे। सम्मेलन में प्रबोधकों के उचित मांगों पर चर्चा की जाएगी जैसे वेतन विसंगति दूर करना ,,संविदा काल की पुरानी सेवा की गणना कर पैंशन में जोड़ना,प्रबोधक स्थानांतरण नीति बनाना आदि पर चर्चा की जाएगी एवं राजस्थान सरकार को अवगत कराया जाकर मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सोपा जाएगा।संभाग अध्यक्ष श्रीं लादू लाल तेली ने जिला भीलवाड़ा जिला शाहपुरा के सभी प्रबोधक भाइयों बहनों से संपर्क कर सम्मलेन में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया।