अयोध्या धाम उत्सव को धानेश्वर तीर्थ धाम श्री राम लक्ष्मण जानकी मंदिर पर मनाएंगे दीपावली।
धनोप। रविवार को हरिवंश कीर सेवा समिति धानेश्वर के अध्यक्ष कालू राम कीर सांगरिया की अध्यक्षता मे मीटिंग का आयोजन श्रीराम लक्ष्मण जानकी मन्दिर धानेश्वर फूलिया कलां में किया गया। मीटिंग मे कीर समाज जिला शाहपुरा कमेठी के अध्यक्ष दुर्गा लाल कीर ने श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या धाम उत्सव को दीपावली की तरह यादगार बनाने के लिए कीर समाज और रामभक्तो को एकत्रित करके भव्य शोभायात्रा निकालने का प्रस्ताव रखा। मीटिंग में प्रस्ताव लिए
सोमवार 22 जनवरी को श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या धाम महोत्सव के उपलक्ष मे हरिवंश कीर समाज द्वारा रविवार 21 जनवरी को झांकी जुलुस व अखाडा कार्यक्रम का आयोजन होगा जो कीरों के चौक फूलिया कलां से सांय 4 बजे रवाना होकर श्रीराम लक्ष्मण जानकी मन्दिर धानेश्वर तक होगा। रात्रि 8 बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम भी होगा। सोमवार 22 जनवरी को प्रातः 7 बजे से श्रीराम लक्ष्मण जानकी मन्दिर धानेश्वर मे हवन का कार्यक्रम आयोजित होगा।मीटिंग मे हरिवंश कीर समाज के विभिन्न गाँवो के समाज जनों ने भाग लिया। इस दौरान कन्हैया लाल कीर, कमलेश कीर, शंकर लाल कीर, कालूराम कीर निवासी अरवड़, राजेंद्र कीर, मनराज कीर, दशरथ कीर, आशाराम कीर निवासी अलाम्बू, विष्णु कीर ईटड़िया, जगदीश कीर, कालूराम कीर सांगरिया, शोभाराम कीर धुंवाला, शंकर कीर, ओमप्रकाश कीर, दुर्गा लाल कीर निवासी सरदारपुरा, लीलाराम कीर, धनराज कीर, सूरजकरण कीर फूलिया कलां आदि मौजूद रहे।