*बलिदानी कारसेवक के पुत्र अयोध्या रवाना हुआ भव्य स्वागत*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा। जिले में
बलिदानी कारसेवक रतनलाल सेन के पुत्र महावीर सेन आज अयोध्या के लिए रवाना हुए जिनका शाहपुरा पहुंचने पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत सम्मान कर अयोध्या के लिए बस में बिठाया कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणावत सह जिला मंत्री धनराज वैष्णव बजरंग दल प्रखंड संयोजक विष्णु सुखवाल बजरंग नगर संयोजक अनिल पायक सह संयोजक महावीर कहार, नगर मंत्री अजय विक्रम सिंह शक्तावत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग का व्यवस्था प्रमुख सत्य प्रकाश काबरा जिला प्रचारक सुरेंद्र ,बौद्धिक प्रमुख घनश्याम सिंह राणावत, नगर कार्यवाह कपिल निंबार्क महेंद्र रायका अदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे