राम लला महोत्सव की तैयारिया जोरोपर मंदिरों पर आकर्षक विद्युत सजावट।
महावीर वैष्णव महुआ
महुआ 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम लला की मूर्ति प्रतिष्ठा को लेकर कस्बे में बस स्टैंड पर स्थित बाला जी महाराज के मंदिर सहित कस्बे सभी मंदिरों पर आकर्षक विद्युत सजावट की गई।और कस्बे में बस स्टैंड,गली मोहल्ले, में भगवा ध्वज और फरिया से पूरा कस्बा भगवामय हो गया।जनवरी माह के पहले दिन से ही पीले चावल और अक्षय वितरण करने के साथ ही किया गया।और 22 जनवरी के दिन दीपोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।