*अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जिले में भाजपा के तीन दिवसीय कार्यक्रम 20 से*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 19 जनवरी। अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने जा रहे भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जिले भर के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह और खुशी का माहौल है । इस शुभ अवसर पर भाजपा द्वारा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर 20 जनवरी से 22 जनवरी तक धूमधाम से तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर भाजपा कार्यालय विद्युत साजसज्जा की गई है एवं तीन दिनों तक दीप प्रज्वलन कर इस महाउत्सव को मनाया जाएगा। इसी क्रम में 20 जनवरी को सायं 7 बजे से भाजपा जिला कार्यालय के सामने स्थित टंकी के बालाजी मंदिर में भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा । दूसरे दिन 21 जनवरी को सायंकाल 6.30 बजे सूचना केंद्र स्थित बजरंगी चौराहे पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम रखा गया है । वहीं तीसरे दिन 22 जनवरी को प्रातः 11 बजे से अयोध्या में होने वाले श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लाइव टेलीकास्ट को सांगानेरी गेट स्थित दुधाधारी गोपाल मंदिर में विशाल एलईडी के माध्यम से दिखाए जाने एवम प्रसाद वितरण की व्यवस्था की जाएगी । उक्त तीन दिवसीय आयोजनों में जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन सम्मिलित होंगे।