32 वे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का गंगापुर उपखंड में आगाज,,,,,
गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मंगलवार को गंगापुर उपखंड में एसडीएम रेखा गुर्जर के नेतृत्व में अभियान की शुरुआत हुई। इसके तहत एक सड़क सुरक्षा संगोष्ठी टैगोर विद्यालय में हुई ।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में जिला परिवहन कार्यालय भीलवाड़ा से आए परिवहन निरीक्षक महेश कुमार पारीक ने सड़क दुर्घटनाओं के कारण व उपाय पर जोर दिया ।
पारीक ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण वाहन चालकों का असुरक्षित व्यवहार है। व्यवहार में परिवर्तन लाकर ही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। आज प्रतिदिन 450 लोग काल कलवीत हो रहे हैं व 2 हजार से अधिक लोग घायल हो रहे हैं। इसका मुख्य कारण तेज गति से वाहन चलाना,यातायात नियमों की पालना न करना, नशा या नींद की अवस्था में वाहन चलाना या ओवरटेकिंग के समय सावधानी रखना मुख्य है।
पारीक ने बताया कि दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जन जागृति की आवश्यकता है, अगर उपस्थित 15 सौ से अधिक बच्चे रोल मॉडल बनाकर हर घर में सड़क सुरक्षा की अलखा जगा दे तो निश्चित रूप से गंगापुर उपखंड में दुर्घटनाएं कम की जा सकती है। इसके लिए वाहन के सभी दस्तावेज पंजीयन प्रमाण पत्र लाइसेंस इंश्योरेंस पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट ओके रखना चाहिए । वाहन चलाते समय टू व्हीलर पर हेलमेट व फोर व्हीलर पर सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी रेखा गुर्जर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सभी नियमों की पालना की सड़क सुरक्षा शपथ दिलवाई। सभी उपस्थित छात्र छात्रों,अध्यापकों , ड्राइवरो को उत्साह वर्धन करते हुए शपथ दिलाई। प्रोग्राम के अंत में संस्था प्रधान व संचालक जीवन चौधरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।