गंगापुर में अन्नपूर्णा रसोई का किया आकस्मिक निरीक्षण,,,, गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी गणपत लाल खटीक एवम दिनेश तेली अध्यक्ष नगरपालिका गंगापुर, जवाहर फाउंडेशन द्वारा संचालित अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया गया । जवाहर फाऊंडेशन के अध्यक्ष रिज्जू झुझुनवाला के समाजिक सरोकार के तहत मात्र 1 रुपए में शुद्ध भोजन अन्नपूर्णा रसोई में गरीबों को परोसा जा रहा है यह एक अनूठी पहल है इस 1 रूपए की रसोई पर सुबह और शाम को गरमा गर्म भोजन दिया जा रहा है । राजस्थान सरकार द्धारा संचलित रसोई पर निरक्षण नियमत रूप से किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान भोजन की गुणवत्ता हेतु लाभार्थियों से भी फीडबैक लिया गया। कोर्ट चौराहा एवम सहाड़ा चौराहा पर अन्नापूर्णा रसोई पर निरक्षण के दौरान भोजन एवम साफसफाई संतोष जनक पाई गई।