माहेश्वरी महासभा के पूर्व सभापति सोनी का 78 वा जन्मदिन मनाया
श्रीनाथजी का सागर केक एवं रामलला की तस्वीर भेंट
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 26 जनवरी अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व सभापति एवं संगम उद्योग समूह के चेयरमैन रामपाल सोनी का आज 75 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 78 वा जन्मदिन सादगी पूर्ण मनाया गया
महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनी के आठवें दशक के अंतिम दौर में उन्हें श्रीनाथजी का केसरिया ऊपरना पहनाकर श्रीनाथजी के विश्व प्रसिद्ध प्रसाद सागर से मुंह मीठा करवाया
साथ ही रामलला की आकर्षक फ्रेमिंग तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत अभिनंदन कर बधाई दी गई
इस अवसर पर उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए माहेश्वरी समाज को ऊंचाइयों पर ले जाने की कामना की
सोनी एक बिजनेस आइकून होने के अलावा प्रेरक वक्ता और एक महान समाजसेवी व मानवता के साथ कारोबार चलाने में विश्वास करते हैं
इस अवसर पर देवेंद्र सोमानी संजय जागेटिया महावीर समदानी,प्रकाश पोरवाल आदि उपस्थित थे