*तिरंगे रंग में रंगा चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर*
भीलवाड़ा 26 जनवरी
श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बडा मंदिर में चारभुजा नाथ , 75 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर तिरंगामय हुआ
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि माघ कृष्ण प्रतिपदा 75 वे भारतीय गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर चारभुजा नाथ को तिरंगे की पोशाक बनाकर तिरंगा मय किया, भगवान श्री चारभुजा नाथ के चारों ओर तिरंगे झंडे लगाकर आकर्षक झांकी बनाई गई एवं पूरे मंदिर में तिरंगे झंडे फर्रिया लगाकर देश भक्ति भजन चलाए गए