*केंद्र सरकार द्वारा चौमा चौकी से रुपवास मार्ग का नामकरण कोरोना वॉरियर्स ऋषि जाट बॉक्सर रामू जाट मार्ग किया गया*
भरतपुर /भीम सिंह राजपूत ! वैक्सीन का मानव परीक्षण कराने पर केंद्र सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस 2024 पर ऋषि जाट एवं बॉक्सर रामू जाट को राष्ट्र सम्मान स्वरूप उत्तरप्रदेश,राजस्थान बॉर्डर जयपुर आगरा हाईवे पर स्थित चौमा चौकी से गांव घीलोय,पाली,मंडी मिर्जा खा से होते हुए रूपवास को जाने वाले मार्ग का नामकरण पाली निवासी इन दोनों भाइयों के नाम किया गया है।वही चौमा चौकी मोड को सर्कल ऋषि रामू किया गया है। इस मार्ग के नामकरण का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार महाराजा विश्वेंद्र सिंह एवं फतेहपुर सीकरी विधायक चौधरी बाबूलाल के सुपुत्र रामेश्वर एवं वही फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर ने किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा मुझे ऐसे साहसी वीर सपूत इन दोनों बच्चों के इस मार्ग का शिलान्यास करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।यह दोनों बच्चे देश राष्ट्र का गौरव है जो कोरोना की महामारी में देश के लिए एक सच्चे मसीहा की तरह साबित हुए थे।साथ ही विधायक चौधरी बाबूलाल के पुत्र रामेश्वर चौधरी ने कहा ऋषि वह रामू इन दोनों लड़कों से हम सबको राष्ट्र सेवा की एक सीख लेनी चाहिए।वहीं सांसद राजकुमार चाहर ने कहा यह दोनों भाई इस सम्मान के सच्चे हकदार है जो केंद्र सरकार ने इन्हें दिया किसी कारण वस सांसद नहीं आ सके उन्होंने डिजिटल माध्यम से संबोधित किया। ऋषि व रामू के पिता बाबूलाल राना ने कहा कि मुझे बहुत ही गर्व की अनुभूति हो रही है कि इन दोनों बच्चों ने राष्ट्र सेवा की और उसकी वजह से मुझे जो सम्मान मिला में ये ताउम्र नहीं भूल सकता। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री महाराज विश्वेंद्र सिंह डॉक्टर रामेश्वर चौधरी फतेहपुर सीकरी विधायक पुत्र, बाबूलाल राना,सुनील प्रधान पाली, शिशु प्रधान कराई, विजय पूर्ब प्रधान,अशोक,महेश,सुंदर, भूदेव सोगरवाल,सतवीर,संतोष ठाकुर,दल्लो ,लाखन पूर्ब प्रधान पाली,कन्हैयालाल सेठ पाली, जितेंद्र,ऋषि डागुर,दशरथ राणा, नरेश राना,शैलेंद्र राना,हरजीत एवं हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहेl