सभी समाजों ने दी समदानी को 51 वे जन्मदिन की शुभकामनाएं
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 2 फरवरी माहेश्वरी समाज के उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी महावीर समदानी को उनके 51 वे जन्मदिन पर हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं सहित सभी समाजों से लेकर मित्र गणों, परिवार जनों ने अभिनंदन करते हुए जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाए दी, राष्ट्रपति पुरस्कृत उदयलाल समदानी के सुपुत्र भी सन् 2000 से समाज सेवा में सक्रिय है वह गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति में मीडिया प्रभारी ,माहेश्वरी समाज में उपाध्यक्ष ,प्रेस क्लब में वाइस प्रेसिडेंट, भाजपा में जिला मीडिया प्रभारी, श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट में मीडिया प्रभारी, उपभोक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव के पदों पर रहकर सकारात्मक कार्य कर रहे है समदानी के जन्मदिन पर उनको केसरिया उपरना पहनाकर मुंह मीठा करवाया गया शुभचिंतकों ने उन्हें बुके भैट कर बधाई दी
इस अवसर पर उन्हें बधाई देने के लिए माहेश्वरी समाज के प्रदेश कार्यालय मंत्री देवेंद्र सोमानी, जिला मंत्री रमेश राठी, नगर मंत्री संजय जागेटिया, जिला उपाध्यक्ष रामकिशन सोनी, मनोज नवाल ,राजेंद्र तोषनीवाल, विनय माहेश्वरी, प्रोफेशनल फॉरम के संरक्षक प्रदीप लाठी, प्रकाश पोरवाल ,उमेश अग्रवाल संदीप कास्ट ,धर्मवीर सिंह कानावत ,अमोल जागेटिया सहित परिवारजन उपस्थित थे