रा उ मा वि गागेड़ा में आज वार्षिकोत्सव मना कर बारहवी कक्षा के विद्यार्थियों को आगे के जीवन के लिए विदा किया
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री शिवकुमार टेलर,अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के उपप्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार शर्मा,विशिष्ठ अतिथि श्री नानू राम जोशी,चांदमल मेवाडा,सुखानाथ योगी,उपसरपंच महावीर नाथ योगी,ओम प्रकाश जोशी, पारसमल खाती,हुकुम सिंह राठौड़,तारा चंद जोशी आदि थे,उपप्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का उपर्णा मंगलतिलक लगाकर और पुष्प गुच्छ से स्वागत किया,इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी स्थानीय विद्यालय के द्वारा दी गई, श्री चांदमल मेवाडा ने कक्षा बारहवी के बाद किस क्षेत्र में आगे पढ़ाई जारी रखनी हे,को मध्य नजर रखते हुए लक्ष्य को निश्चित करने हेतु जानकारी देते हुए,जो भी छात्रा 70प्रतिशत अंक से ज्यादा लेकर के आयेगी उस प्रत्येक को 5100 रूपये की एफडी देने की घोषणा की ही,मुख्य अतिथि श्री टेलर ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए समय का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करते हुए ,मोबाइल को जिंदगी में कम से कम उपयोग करते हुए आगे बढ़ने हेतु शुभकामनाएं प्रदान की सभी मंचासिन अतिथियों द्वारा सभी बोर्ड के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान की ,इस अवसर पर,विद्यालय के सभी कक्षा में श्रेष्ठ परिणाम वाले 12 बच्चो को,श्रेष्ठअनुशासित छात्र, छात्रा को,सांस्कृतिक आयोजन में विद्यालय को उत्कृष्ठ स्थान दिलाने वाली छात्राओ को,राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को मेडल और पुरुस्कार देकर सभी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया,सभी विशिष्ठ अतिथियों ने विद्यालय के प्राथमिक विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन शिक्षण के लिए लगभग 25 से 30 हजार की लागत का प्रोजेक्टर देने की घोषणा भी की। अंत में सभी अतिथियों का आभार विद्यालय के सम्पत कुमार व्यास ने किया,मंच संचालन ,प्रेम चंद गुर्जर ने किया