*कृष्णा भगवान की सहस्त्र धारा अभिषेक के साथ बिना दहेज शादी*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के राजस्थान राज्य जयपुर में भगवान राधा कृष्ण अक्षय पात्र मंदिर में भगवान राधा कृष्ण के भजनों में लीन भक्तों ने विवाह रचा लिया जानकारी के अनुसार अक्षय पात्र मंदिर में रिबव सोनी एवं एवं नंदिनी शर्मा ने राधा कृष्ण के भक्ति के वातावरण में अपने परिजन गोपाल समीक्षा सोनी एवं राधेश्याम निखलेश्वरी देवी कि सहमति से बिना दहेज के सुधर्मा हाल में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मेहंदी हल्दी सगाई एवं भगवान का महासहस्त्रधारा से अभिषेक के पश्चात भगवान कृष्ण एवं तुलसी केले के साक्षय में कृष्ण बलराम मंदिर के विद्वान पंडितो द्वारा विधिवत सात वचनों के साथ-सात फेरे लेते हुए विवाह बंधन बंधे इस मौके पर भगवान कृष्ण के भजनों मंत्र चलते रहे वधु नंद प्रिया गोपिका देवी दास उर्फ नंदनी शर्मा ने अपने वर रिबव सोनी के चरण छुए और जीवन संगिनी बनी इस मौके पर परिजन ऑन एवं रिश्तेदारों ने आशीर्वाद प्रदान किया एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया इस मौके पर रवि शंकर सोनी ने राधा कृष्ण की प्रतिमाभेंट की