रैदास समाज द्वारा :-
संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की 647 जयंती मनाई
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान में खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें9667171141*
E mail – [email protected]
👇
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के धानेश्वर छोटा पुष्कर फुलिया कला मे रविदास मंदिर श्री श्री 1008 संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की 647 जयंती श्रद्धा पूरक धूमधाम से मनाई गई जानकारी के अनुसार रविदास मंदिर धानेश्वर तहसील फुलिया कला जिला शाहपुरा मैं जयंती धार्मिक रीति रिवाज एवं श्रद्धा भाव से मनाई गई जिसमें23फरवरी को रात्रि जागरण रखा गया! और सुबह 24 फरवरी को 8:00 बजे सर्व समाज की बैठक रखी गई संत शिरोमणि की पूजा अर्चना के पश्चात महाप्रसाद वितरण किया गया जिसमें प्रेम जी रैदास अजगरा वालों ने मंदिर निर्माण को आगे बढ़ाने के लिए सर्व समाज से निर्माण को आगे बढ़ाने के लिए आग्रह किया अथवा सर्व समाज ने मिलकर निर्माण चंदा इकट्ठा करने के लिए निर्णय लिया साथ ही वर्तमान में चल रहे धानेश्वर नवयुवक मंडल के बारे मैं इमरत लाल अहिरवार आटोली ने बताया ओर विस्तार करते हुए नए सदस्य भी जोड़े बैठक में रमेश जी महाराज , मांगीलाल पारोली, रामचरण खुरतल, मिश्रीलाल नागोला, रघुनाथ धूनदरी , गणपत लसाडिया,रामदेव खजूरी ,रामकिशन डोहरिया, प्रकाश तस्वारिया , बबलू कुशालपुरा, जानकी लाल दही खेड़ा, रामचरण बोकडा, मनोज कोटिया,महावीर रेहड़, नरेश खुरतल,जगमोहन शाहपुरा, विवेक काबरी , नीरज मूहला आदि समाज़न मौजूद रहे