पितरों की कृपा अनुग्रह प्राप्त करने के लिए सर्वोत्तम, श्रीमद् भागवत कथा सुने- कुलदीप तिवारी
मंगरोप में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति हुई
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 25 फरवरी
अपने पितरों की कृपा एवं अनुग्रह प्राप्त करने के लिए सर्वोत्तम श्रीमद् भागवत नियमित सुने तथा भक्ति के लिए भगवान को प्राप्त करने हेतु श्रीमद् भागवत साप्ताहिक कथा का श्रवण सर्वोत्तम है पुरान पुरुषोत्तम भी सकल मनोरथ शीघ्र पूर्ण करता है यह बात कथा वाचक महाराज कुलदीप तिवारी ने समस्त डाड परिवार, मंगरोप के तत्वाधान, डाड परिवार के नवनिर्मित मंदिर श्री चारभुजा नाथ की प्राण प्रतिष्ठा ,कलश स्थापना के अवसर पर सात दिवसीय भागवत कथा आयोजन के समापन के अवसर पर माहेश्वरी भवन, मंगरोप में कही, आज श्रीमद् भागवत महापुराण के विश्राम के अवसर पर कथावाचक ने महाराज तिवारी ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की धर्म ध्वजा के लिए मथुरा प्रस्थान की लीला, कंस का उद्धार कर भगवत रुक्मणी पर अनुग्रह कर रुक्मणी मंगल का पावन चरित्र, भगवान कृष्ण एवं रुक्मणी मैया के विवाह प्रसंग, भगवान कृष्ण का द्वारिका को गृहस्थ जीवन का चरित्र तथा 16108 विवाह तथा भगवान के परम प्रिय मित्र सुदामा का पावन प्रसंग के साथ पूर्ण आहुति हुई
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि कथा में मुकेश डाड रमेश डाड,अनिल डाड विजय डाड, प्रहलाद डाड, के साथ डाड परिवार सहित मगरोप ग्राम के सैकड़ोंजन उपस्थित थे