बाबू लड्डू गोपाल के समक्ष एक दिवसीय कृष्ण कथा भजनों पर झूमे श्रद्धालु भक्त
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय कृष्ण कथा का आयोजन किया गया एवं भजनों पर भक्तों ने झुम करने नृत्य किया एवं भगवान के जयकारे लगे जानकारी के अनुसार शाहपुर कस्बे में भगवान कृष्ण की प्रतिमा लेकर भारत भ्रमण पर निकले बाबू लड्डू गोपाल की प्रतिमा का आकर्षित श्रंगार कर के आकर्षित पोशाक में गुलाब एवं इत्र की बारिश में भगवान बाबु लड्डू गोपाल की प्रतिमा के समक्ष रात्रि में एक दिवसीय कथा के साथ भजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जो अर्धरात्रि तक चला भजनों की बहार में श्रद्धालु ने भावविभोर होकर नृत्य किया पंडित सेवक श्री ऋषभ ठाकुर ने परंपरा एवं परिपाटी के अनुसार भगवान बाबू लड्डू गोपाल को श्यन करवाया प्रातः भगवान को छप्पन भोग लगाकर शाहपुरा कस्बे के खास भक्तों के घरों पर भगवान का फूलों की वर्षा में स्वागत किया गया एवं भजन आयोजित किए गए महाप्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर ऋषभ ठाकुर गिर्राज गर्ग रिंकू गर्ग हेमंत गर्ग आदित्य लवली लक्ष्मी रवि पवन राधा परमेश्वरी कलावती टीना टिंकू विजय आदि भक्त श्रद्धालु मौजूद रहे