श्री माधव गौ उपचार केंद्र पर गोवंश हेतु आईसीयू वार्ड का भूमि पूजन किया गया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री माधव गौ उपचार केंद्र पर विशेष पीड़ित गोवंश हेतु आईसीयू वार्ड का भूमि पूजन मंगलवार को किया गया। माधव गौ उपचार केंद्र पर असहाय बीमार व घायल गोवंश का उपचार निरंतर किया जा रहा है गंभीर रूप से घायल गोवंश हेतु आईसीयू वार्ड की आवश्यकता को देखते हुए वार्ड का निर्माण जन सहयोग से कराया जा रहा है। भूमि पूजन के अवसर पर गौ सेवक मुकेश शर्मा ,सत्यनारायण प्रजापत, जगदीश चौबे,सुरेश शर्मा, चिंटू सेन,सागर नुवाल , कुलदीप आचार्य, पं.शांतनु शर्मा सहित समाजसेवी रतनलाल काबरा, फतेह लाल कांठेड़, सुभाष चंद्र जोशी, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी, किशोर राजपाल, नवनीत काष्ठ, प्रेमचंद दिनवानी गुड्डू भैया, हरीश छतवानी,नरेंद्र केलानी, अनिल मेहता, गोपाल लाल वैष्णव, सुनील मैठानी , त्रिलोक साहू, संपत, सांवर लाल भील सहित कई मौजूद थे।