विश्व प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर विकास दिव्यकृति के साथ राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी ने दिल्ली मे की विशेष मुलाकात
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*9667171141*
भीलवाड़ा 8 मई विश्व प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर विकास दिव्यकृति (Dr vikas divyakirtri sir) के साथ राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी ने दिल्ली मे मुलाकात के यादगार विशेष पल अंतर्राष्ट्रीय अंबेडकर भवन दिल्ली मे हुई
राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर विकास दिव्यकीर्ति से मुलाकात कर 3 विश्व रिकॉर्ड दर्ज होने की जानकारी दी जिसमें विश्व की सबसे बड़ी रोटी ,विश्व का सबसे बड़ा पुष्प हार ,विश्व का सबसे बड़ा तिरंगा फूलों की माला गुजरात के पोईछा धाम मे बनाने की पूरी तन्मयता से सुनते हुए उत्सुकता पूर्वक पूरी जानकारी ली और शाबाश दी