नरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण समय पर भुगतान नहीं मिलने की शिकायत
✍️ *मोनू सुरेश नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
शाहपुरा छपरा जिला मुख्यालय पर गुरुवार को उपखंड अधिकारीनिरमा बिश्नोई ने शाहपुरा शहरी क्षेत्र में चल रहे विभिन्न नरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण किया जानकारी के अनुसार उपखंड अधिकारी निरमा विश्नोई ने नरेगा कार्य का निरीक्षण किया एंव श्रमिकों की उपस्थिति देखीऔर श्रमिको से बातचीत की पिवनिया तालाब पर श्रमिको द्वारा बताया गया कि उनको भुगतान समय पर नहीं मिल पा रहा है, इस संबंध में आयुक्त नगर परिषद शाहपुरा को समय पर भुगतान करवाने हेतु निर्देशित किया सभी श्रमिकों को हीट वेव संबंधी जानकारी दी और कहा कि धूप से बचने के लिए सिर को ढंककर रखें और पानी पीते रहें। इस मौके पर नगर परिषदआयुक्त रामकिशोर, कनिष्ठ अभियंता कुलदीप जैन और संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।