*सफाई कर्मचारियों की छ्ठे दिन भी जारी*
*सफाई कर्मचारियों की भर्ती में 100% वाल्मीकि समाज को लेने की मांग*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार घुसर के नेतृत्व में आज दिनांक 30 जुलाई 2024 गुरुवार शाहपुरा नगर परिषद अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस जिला शाखा व नगर शाखा द्वारा सामूहिक अवकाश में रहते हुएं , छट वे 6वे दिन भी झाड़ू डाउन कार्य का बहिष्कार रहा साथ में , आज हमारे समाज के वरिष्ठ जन पूर्व पार्षद श्री सतीश घूसर, ने राज्य सरकार से आहवान किया हमारे वाल्मीकि समाज के सभी 100%भर्ती कि जावे साथ हि यदि सरकार जल्दही निर्णय नही लिया तो सरकारी अस्पताल व रेल विभाग मे व निजी संस्थान मे लगे हुए वाल्मीकि समाज के सभी सफाई का कार्य करने वाले को काम करने से रोका जायेगा! * और, पुरानी नगर परिषद महलों के चौक में धरना स्थल पर राजेश कुमार घुसर ने व सत्येंद्र जमादार ने भी समाज के साथ साथ सरकार से व स्थानिय प्रशासन से जल्दी से जल्दी समस्त समस्या का समाधान किया जाने का आहवान किया *महिला प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष कृतिका कुमारी घुसर ने सरकार का ध्यान आकर्षण करवा कर सरकार से निवेदन किया गया है कि दिनांक 25 जुलाई 2024 से संपूर्ण राजस्थान में प्रदेश व्यापी हड़ताल के समर्थन में वाल्मीकि समाज के परंपरागत रूप से सफाई का कार्य करते आ रहे हैं इस समाज के बेरोजगार युवाओं को सफाई कर्मचारी भर्ती में प्राथमिकता दि जाये, यह सरकार से पूर जोर मांग की गई* जिसमें शामिल इसमें वाल्मीकि समाज के सैकड़ो कार्यकर्ता बेरोजगार कार्यकर्ताओं ने सहयोग प्रदान किया *जिसमें यूनियन के मुख्य पदाधिकारी प्रदेश सदस्य श्री सुरेश चंद्र घुसर जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार घुसर घीसू लाल घुसर , जिला कार्यवाहक अध्यक्ष निर्मल घुसर नगर अध्यक्ष त्रिलोक शंकर घुसर जिला महामंत्री जी रमेश चंद्र घुसर जिला मंत्री दिनेश कुमार लोट जिला मंत्री कमलेश कुमार जिला उपाध्यक्ष अशोक ,राजेश , कुमार जिला उपाध्यक्ष कालू लाल घूसर नगर उपाध्यक्ष सीताराम , नगर महामंत्री आजाद, हरिओम लोठ रामलाल ,विजय विजेंद्र, महेश खेमचंद , उत्तम घुसर ,प्रेमचंद ,सोनू घुसर पिंटू नितिन सत्येंद्र जमादार ,वसीम अकरम ,पवन ,लखन ,कुशल आनंद रणजीत घुसर गंगासागर ,अमित ,संदीप कालू लाल, मुकेश कुमार ,मनोज कुमार , महिला प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष , कृतिका कुमारी घुसर ,राजू देवी भगवती कोमल ,लाड देवी ,मंजू ,राखी, निशा ,सीमा, लाड, मांगी भगवती देवी, लाली आशा माया ,रिंकू ,आशा ,, बबली बेबी अर्जुन ,राजू लाल, सोनू लोट , , गिरधर संदिप कुमार खिरालिया ,अविनाश, अअभिषेक ,सूरज अर्जुन ,,यस घुसर गोलू,लोकेश वाल्मीकि समाज के बेरोजगार युवा एवं समस्त कर्मचारी एवं पदाधिकारीगण मौजूद थे* पुरानी नगर परिषद पर सभी कर्मचारी इकठे हुए बेरोजगार युवा इकट्ठे हुए सभी ने अपने हक और अधिकार के लिए नारे लगाएं गए , और राजस्थान सरकार से पुरजोर मांग की गई है की राजस्थान में चल रहे झाड़ू बंद का आहवान किया सरकार से समस्त वाल्मीकि समाज की मांगो का निराकरण किया जाए यह मांग स्थानीय शाखा द्वारा एवं कर्मचारीयों को बेरोजगारों द्वारा की गई है।