*भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने शाहपुरा बनेड़ा विधायक डॉ लालाराम जी बैरवा को जम्मू एण्ड कश्मीर विधानसभा चुनाव में अख़नूर विधानसभा का प्रभारी किया नियुक्त*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने शाहपुरा बनेड़ा विधायक डॉ लालाराम बैरवा को जम्मू एण्ड कश्मीर विधानसभा चुनाव में अख़नूर विधानसभा का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया। विधायक डॉ लालाराम बैरवा 21 अगस्त को जयपुर से हवाई मार्ग से जम्मू पहुँच कर अपनी अख़नूर विधानसभा का प्रभारी का दायित्व सम्भालेंगे। पूर्व में भी भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा प. बंगाल लोकसभा चुनाव में बेलेघाट विधानसभा का प्रभारी किया था नियुक्त व उस समय भी पूर्ण समर्पण व कर्तव्य निष्ठा से निभा चुके है जिम्मेदारी, विधायक डॉ लालाराम बैरवा ने बताया कि इस जिम्मेदारी के लिए भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया व जिस विश्वास के साथ पार्टी ने प्रभारी की जिम्मेदारी दी उसको अपनी पूरी जी-जान, समर्पण के साथ अपने कर्तव्य का पार्टी के हित में निर्वहन करने के लिए पूर्ण रूप से हूँ समर्पित।