परंपरागत कृषि विकास योजना अंतर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न।
महुआ (महावीर वैष्णव) ग्राम पंचायत श्रीनगर के ग्राम बदनपुरा में एकदिवसीय परंपरागत कृषि विकास योजना अंतर्गत जैविक खेती प्रशिक्षण आयोजित किया गया प्रशिक्षण में 100 किसानों ने भाग लिया प्रशिक्षण में पूर्व सहायक कृषि अधिकारी नंदलाल सेन द्वारा जैविक व रासायनिक खेती में अंतर तथा मानव जीवन पर प्रभाव की जानकारी दी पूर्व सहायक कृषि अधिकारी नाथूलाल जी सुखवाल द्वारा जैविक फफूंदनाशी की जानकारी विस्तार से दी ।
उमराव सिंह सोलंकी द्वारा जैविक खेती में देसी गाय के महत्व की विस्तार से चर्चा की
पूर्व सहायक कृषि अधिकारी दुर्गा शंकर जी आचार्य द्वारा जैविक खेती में नीम से बने हुए कीटनाशी की विस्तार से जानकारी दी ।
सहायक कृषि अधिकारी शांतिलाल जी जैन द्वारा किसानों को अनुदानित विभागीय योजनाओं व राज्य किसान सुविधा एप व वर्मी वास बनाने की विधि की जानकारी दी ।
वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक महावीर वैष्णव द्वारा जीव अमृत, घनजीव अमृत, ब्रह्मास्त्र, निमास्त्र बनाने की विधि की जानकारी दी।
प्रशिक्षण में प्रशिक्षण में वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक दिलबर बलाई, सुरेश चंद्र कराड, मनीष कुमार मीणा वह स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक मोडु लाल धाकड़ उपस्थित थे।