भामाशाह द्वारा विद्यालय में बच्चो को नि:शुल्क कॉपी और पेन वितरण
गंगापुर
( रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, कुम्हारिया खेड़ा में आज भामाशाह सुरेश प्रजापत पुत्र पन्ना लाल प्रजापत द्वारा 90 विद्यार्थियों को नि : शुल्क कॉपी और पेन का वितरण किया गया । इस दौरान विद्यालय स्टाफ द्वारा उनका साफा पहनाकर स्वागत किया गया । शारीरिक शिक्षक नवरतन चंदेल ने बताया कि इस दोरान प्रधानाध्यापक सोनिया टेलर , जितेंद्र बड़गुजर , हीरा लाल गाडरी , पेपा भटनागर , रामस्वरूप , दिनेश प्रजापत , ओमप्रकाश लोहार आदि उपस्थित थे ।