*प्रभारी मंत्री डा. मंजू बाघमार ने किया महिला उद्यमियों की प्रदर्शनी का अवलोकन*
*मोटे अनाज की खरीद के साथ किया डिजिटल पेमेंट, महिला को भाजपा का सदस्य भी बनाया*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 12 सितंबर। राजस्थान सरकार में महिला एवं बाल विकास, सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री डा. मंजू बाघमार आज भीलवाड़ा में अपने प्रवास के दौरान महावीर इंटरनेशनल कनक द्वारा रामस्नेही वाटिका में महिला सशक्तिकरण की थीम पर आयोजित कामकाजी महिलाओं के उत्पादों की सेल एवं प्रदर्शनी “ग्लिटर एंड ग्लैमर” का अवलोकन करने पहुंची। जहां कनक अध्यक्ष दीपा सिसोदिया, दिव्या बोरदिया, सुमन बनवट, रीना नुवाल, अमिता मूंदड़ा, साधना लसोड़, रेशमा बापना, रीता गोयल आदि सदस्यों ने उनका पौधा भेंट कर एवं दुपट्टा पहनाकर भव्य स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर शहर विधायक अशोक कोठारी, भाजपा प्रवक्ता अंकुर बोरदिया भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। स्वागत कार्यक्रम का संचालन कनक संरक्षक गौतम दुगड़ ने किया।
इसके बाद प्रभारी मंत्री ने प्रदर्शनी में लगी विभिन्न स्टाल्स का अवलोकन किया और महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उत्पादों की सराहना की। उन्होंने कहा कि कनक द्वारा महिला उद्यमियों को अपने उत्पादों की बिक्री के लिए यह प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया है, जो सराहनीय है। इस अवसर पर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोटे अनाज को बढ़ावा देने के आह्वान के तहत एक स्टाल से बाजरे की खरीदी की और उसका डिजिटल इंडिया थीम के तहत डिजिटल पेमेंट भी किया। भाजपा सदस्यता अभियान के तहत उन्होंने वहां उपस्थित संस्था की सदस्या को स्मार्ट फोन के माध्यम से मिस्ड कॉल करवाकर भाजपा का सदस्य भी बनाया और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का आह्वान किया। इस अवसर पर कनक सदस्याओं के साथ अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।