बारहठ महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान पर आयोजित हुई कार्यशाला
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के श्री प्र.सिं.बा.राजकीय महा विद्यालय,शाहपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना मे स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम का आयोजन किया गया जानकारी के अनुसार प्राचार्य डाॅ. मीणा ने बताया कि यह अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन से शुरू होकर गाँधी जयन्ती तक चलेगा। इस अभियान की थीम ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता रहेगी। हम सब को स्वच्छता अभियान में जनजागृति पर जोर देना होगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी प्रो. तोरन सिंह ने बताया कि जनजागृति के लिए हम सभी स्वयंसेवकों के साथ मिलकर निम्नलिखित कार्यक्रम आयोजित करेंगे जिसमें स्वच्छता संवाद, स्वच्छता रैली, मानव श्रृंखला, कविता पाठ, निबंध लेखन, नारा लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पोस्टर, चित्रकला, नुक्कड़ नाटक और कचरे से कलाकृतियां बनाना आदि साथ यह बताया कि हम सभी स्वयंसेवकों के साथ पर्यटन स्थल, धार्मिक आध्यात्मिक स्थलों एवं सार्वजनिक स्थलों की सफाई करके जनजागृति का संदेश देंगे एवं जन-जन को स्वच्छता अपने व्यवहार में आत्मसात करने के लिए प्रेरित करेंगे। स्वयंसेवकों द्वारा हमें विभिन्न प्रकार के स्लोगन उचित स्थानों पर लिखवाने होंगे जैसे ‘स्वच्छता ही सेवा है गंदगी जान लेवा है’। इस अवसर पर धर्मनारायण वैष्णव प्रो. मूलचन्द खटीक, डाॅ. अनिल कुमार श्रोत्रिय, डाॅ. हंसराज सोनी, प्रो. प्रियंका ढाका, प्रो. दलवीर सिंह, प्रो. मुकेश कुमार मीणा वेद प्रकाश धाकड़शंकर लाल चौधरी एवं स्वयंसेवक मौजूद रहे