*भीलवाडा जिले में थाना पण्डेर पुलिस की कार्रवाई*
*ट्रक से 30 लाख रुपए कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, अलग अलग ब्राण्ड के कुल 229 कार्टुन सहित ट्रक जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141
जयपुर/भीलवाड़ा 9 जनवरी। भीलवाड़ा जिले की पण्डेर थाना पुलिस ने बुधवार रात नाकाबंदी में वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक से हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब के 239 कार्टन जब्त कर आरोपी सारूक पुत्र सहिद खान निवासी अजिजाबाद थाना पलवल हरियाणा एवं मोहमद शोकिन पुत्र असगर खान (25) निवासी सुदाका थाना नूह हरियाणा को गिरफ्तार किया है, जब्त की गई शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपए है।
एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई व आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस पर एएसपी राजेश कुमार आर्य व सीओ नरेन्द्र कुमार पारीक के सुपरविजन मे बुधवार रात एसएचओ पण्डेर कमलेश कुमार मय टीम द्वारा थाने के सामने नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान जहाजपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक को ईशारा कर रोका गया। चालक ने अपना नाम सारूक व खलासी ने मोहमद शोकिन बताया। वाहन को चैक किया गया तो ट्रक के केबिन के ऊपर व बॉडी में दो पार्टेशन बनाकर अवैध हरियाणा ब्राण्ड शराब भरी हुई मिली।
ट्रक की केबिन एवं पार्टेशन से बाहर निकाल कर देखा गया तो 11 अलग अलग प्रकार की शराब मिली। अवैध शराब, ट्रक एवं दोनों तस्करों को गिरफतार कर आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अवैध शराब कहां से लाये, किसे और कहां देने जा रहे थे के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है। इस कार्रवाई में थाना पण्डेर से एसएचओ कमलेश, कांस्टेबल हेम सिंह, गोविन्द व सीताराम शामिल थे।
—————-