🤔 इंतजार खत्म!✍️ भूपेन्द्र ओझा वरिष्ठ पत्रकार 13-2-25/452 । 🙋♂️ भाजपा के 17 जिलों में जिलाध्यक्ष निर्वाचन का एक हफ्ते किया जा रहा इंतजार अब दो तीन दिन में खत्म होने वाला है। भाजपा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष दिल्ली से बाहर कुछ दिनों प्रवास से आजकल में दिल्ली लौटने वाले हैं। इसके बाद राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित करीब आधा दर्जन राज्यों में शैष बचे भाजपा जिलाध्यक्ष के चयन -निर्वाचन तारीख के मुकम्मल होने के पुख्ता संकेत मिले हैं। भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल ओर प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के करीब एक दर्जन जिलों में प्रस्तावित भाजपा जिलाध्यक्ष निर्वाचन बाबत भाजपा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से दिल्ली में एक दो दिन में मुलाकात, विचार विमर्श होने के संकेत हैं। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश संगठन चुनाव संयोजक नारायण पंचारिया की जयपुर सीएमआर में पिछले हफ्ते मीटिंग होने के पुख्ता संकेत,मैं तब समाचार भी दिये थे।भाजपा संगठन वरिष्ठ सूत्रों मुताबिक राजस्थान में 17 जिलों में भाजपा जिलाध्यक्ष निर्वाचन को लेकर बीते एक हफ्ते से यहां अब चुनाव नहीं होकर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष निर्वाचन के पश्चात नियुक्त होने के कयास ,अटकलों का बाजार गर्म है। लेकिन मैं बताता रहा हूं भाजपा राष्ट्रीय संगठन नेतृत्व राजस्थान में कूल 44 में से 40 जिलों में जिलाध्यक्ष निर्वाचन कराने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन मुकम्मल कराने के पक्ष में हैं। इस नाते भाजपा प्रदेशाध्यक्ष निर्वाचन बाबत भाजपा प्रदेश संगठन नेतृत्व द्वारा इच्छित की फरवरी के पहले ओर दूसरे हफ्ते की5-6 एवं 9-10फरवरी तारीखो को भाजपा राष्ट्रीय संगठन नेतृत्व ने हरी झंडी नहीं दी। अब प्रदेश के तकरीबन एक दर्जन जिलों जयपुर शहर, ग्रामीण उत्तर, बीकानेर शहर,दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, डूंगरपुर, झूझनू, बारा झालावाड़, बून्दी में दो तीन दिन से भाजपा जिलाध्यक्ष बाबत एक हफ्ते में नामांकन दाखिल, निर्वाचन की कवायद शुरू होने के चांस है। ✍️ भूपेन्द्र ओझा 🚩 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दिल्ली में नये कार्यालय कैशव कुंज में बीते दिन बुधवार से संघ पदाधिकारियों ने कामकाज प्रारंभ कर दिया। मौजूदा समय बंगाल में दस दिवसीय प्रवास पर आए संघ सरसंघचालक मोहन भागवत ओर संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय संघ दिल्ली कार्यालय कैशव कुंज में 17 फरवरी शिवाजी जयंती पर संघ स्वयंसेवको, पदाधिकारियों की पहली बैठक को संबोधित करने वाले हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी से मिली जानकारी मुताबिक करीब 17 हजार वर्ग गज, 4 एकड़ भूमि पर 5 लाख स्क्वायर फीट में 150 करोड़ रुपए की लागत से राजस्थान एवं गुजरात वास्तुकला से निर्मित हुए कैशव कुंज में, तीन सौ कमरे वाले 15 मंजिला तीन टावर का निर्माण किया गया है। पहले टावर साधना भवन में संघ सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सहित सभी सह सरकार्यवाह का कार्यालय, दूसरे टावर प्रेरणा में प्रभू हनुमान मंदिर, संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का आवास,80 लोगों के एक साथ भोजन करने वाला भोजनालय, तीसरे टावर अर्चना में में बाहर से आने वाले संघ पूर्णकालिक प्रचारक, स्वयंसेवको को ठहरने के 40 कमरो का निर्माण किया गया है। गौरतलब है कि संघ के झंडे वाला कार्यालय की जगह निर्मित किए कैशव कुंज में कोई सरकारी तथा बड़े उद्योगपति से कोई आर्थिक सहायता नहीं लेकर केवल तकरीबन 75 हजार संघ स्वयंसेवको, पदाधिकारियों से 5 रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक की स्वैच्छिक आर्थिक राशि से पूरी 150 करोड़ रुपए की राशि प्रदान हुए हैं। गुजरात के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट अनुम दवे द्वारा डिजाइन और यूनिट ग्रुप, एवं आंस्पीसिलय ग्रुप्स द्वारा निर्माण किये दिल्ली संघ कार्यालय कैशव कुंज के भूमि तल पर विशाल बागिचा, संघ स्वयंसेवक की शाखा साधना स्थल, डॉ हेडगेवार की विशाल मूर्ति, तथा एक आधुनिक सूविधाओ से युक्त चिकित्सालय, लाइब्रेरी, 135 कारों, छोटे वाहनों की पार्किंग सूविधा, पहले,दूसरे एवं तीसरे टावर में आने जाने के लिए 13 लिफ्ट, दो सभागार विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारी अशोक सिंघल सभागार में एक साथ 463 लोगों का तथा दूसरा 650 लोगों के बैठने का सभागार निर्मित है। दिल्ली संघ कार्यालय कैशव कुंज को सभी जगह में सीसीटीवी कैमरे, सूरक्षा व्यवस्था सीआईएसएफ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ✍️ भूपेन्द्र ओझा । । । 🚩 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की साल में एक बार होने वाली,निर्णय लेने वाली सर्वोच्च सभा अखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल सभा की इस बार 21-23 मार्च को बैंगलोर में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी। जेपी नड्डा की जगह नये भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन तथा संघ के शताब्दी वर्ष को मद्देनजर रख संघ अखिल भारतीय प्रतिनिधि सदस्य सभा 21से 23 मार्च बैंगलोर बैठक में साला कार्य योजना कार्यक्रम की रुप रेखा, बीते वर्ष के कार्यक्रम की समीक्षा के साथ ही ओर कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श होगा।संघ सरसंघचालक मोहन भागवत की अध्यक्षता एवं सरकार्यवाह दत्तात्रेय के नेतृत्व में देश भर के संघ प्रांत से राष्ट्रीय करीब 1500 प्रचारक अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में शामिल होकर सभी विषयों पर विचार विमर्श करेंगे। काफी समय से संघ से भाजपा संगठन में कार्य के लिए भेजे जाने वाले संघ पूर्णकालिक प्रचारक को नहीं भेजने की कवायद के खत्म होने तथा करीब आधा दर्जन संघ पूर्णकालिक प्रचारको को भाजपा संगठन में कार्य हेतु भेजे जाने के संकेत हैं। उसमें राजस्थान सहित अन्य प्रदेश से राष्ट्रीय तक संघ पूर्णकालिक वरिष्ठ प्रचारक को भाजपा संगठन महामंत्री पद का दायित्व प्रदान होने की संभावना है।✍️ भूपेन्द्र ओझा